कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। दशलक्षण महापर्व के अवसर पर बड़ा मंदिर सरस्वती भवन में आयोजित कार्यक्रम में रत्नत्रय व्रत धारण करने वाले 25 व्रतधारियों का भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन समाज के पदाधिकारियों उप मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, किशोर जैन पांडया, ललित सेठी, सुनील शेट्टी, सुरेश सेठी आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। सभी व्रतधारियों को सम्मान पत्र भेंट कर साफा-माला पहनाकर स्वागत किया गया। महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, सचिव आशा गंगवाल, किरण ठोलिया, मोना छाबड़ा, पार्षद पिंकी जैन सहित अन्य महिलाओं ने भी सभी व्रतधारियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मंच संचालन पंडित अभिषेक शास्त्री ने किया जबकि संयोजक संजय ठोलिया रहे। मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि जैन धर्म में व्यक्ति नहीं...