मुरादाबाद, अगस्त 27 -- टीएमयू में जिनालय से लेकर रिद्धि-सिद्धि भवन तक पर्वाधिराज दशलक्षण महा महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आज से दस दिन तक टीएमयू कैंपस में आस्था की बयार बहेगी। इन दस दिनी दशलक्षण महापर्व में तीन दिन अति महत्वपूर्ण हैं। भगवान पुष्पदंत मोक्ष कल्याणक महोत्सव विधि-विधान से 31 अगस्त को होगा। आर्यिका रत्न 105 स्वास्ति भूषण माता की ओर से रचित सम्मेद शिखर विधान 31 अगस्त को होगा। दो सितंबर को सुगंध दशमी-धूप खेवन होगा। छह सितंबर को अनंत चौदस पर भगवान वासुपूज्य मोक्ष कल्याणक महोत्सव और लाडू समर्पण कार्यक्रम होगा। ये सभी कार्यक्रम शिखर से आए ऋषभ जैन शास्त्री की देखरेख में होंगे। दशलक्षण महामहोत्सव के अगले दिन सात सितंबर को कुलाधिपति आवास-संवृद्धि में श्रावक एवं श्राविकाओं का पारणा होगा। टीएमयू कैंपस में भव्य रथयात्रा म...