हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। जैन धर्म के पर्व राज दशलक्षण पर्व के अवसर पर कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। सांगानेर से पधारे रोहित जैन शास्त्री के सानिध्य में संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया। प्रातः काल से ही मंदिर में अभिषेक, शांति धारा, पूजा, अर्चना की गई और विधान कराया गया। जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दश लक्षण पर्व पर रोहित जैन शास्त्री ने बताया कि आज उत्तम आर्जव धर्म का दिन है। उत्तम आर्जव कपट मिटावे, दुर्गति त्यागि सुगति उपजावें। अर्थात् उत्तम आर्जव धर्म अपनाने से मन एकदम निष्कपट तथा राग-द्वेष से रहित हो जाता है। सरल हृदय व्यक्तियों के घर में लक्ष्मी का भी स्थायी वास रहता है। शाम के समय आरती की गई, जिसके बाद फैंसी ड्रेस शो का कार्यक्रम किया गया। जिसमे समाज के छो...