बागपत, अगस्त 27 -- आज गुरुवार से दशलक्षण पर्व प्रारंभ हो रहे हैं। गुरुवार को श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंदिरों को भव्य रूप में सजाया। बड़ागांव में जैन मुनि त्रिलोक भूषण जी महाराज और आर्यिका दृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में 28 अगस्त से छह सितंबर तक त्रिलोक तीर्थधाम में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 अतिशय कारी विधानों का भव्य आयोजन किया जाएगा। मंदिर समिति के मैनेजर त्रिलोक जैन ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे झंडारोहण होगा। इसके बाद चित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन होगा। मंगल प्रवचन सुबह 8.15 बजे और गुरुभक्ति शाम 6 बजे से होगी। शाम 7 बजे से प्रतिदिन आरती और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की जायेगी। बुधवार की रात्रि 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। वहीं, बागपत, सिसाना और सरूरपुर गांव के जैन मंदिरो...