मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- गुरुवार को जैन धर्म के महापर्व दसलक्षण धर्म पर नगर के नौ जैन मंदिरों में बड़े भव्य और धूमधाम से किया गया। बैंड बाजो के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक किया । जैन मंदिरों में दस दिवसीय विधानों की स्थापना की गई। कहीं इन्द्रध्वज विधान तो कहीं दसलक्षण विधान का आयोजन प्रारम्भ हुआ। चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर पीसनोपाडा में मंदिर प्रबन्ध समिति व अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान मे पंडित अखिल जैन शास्त्री व कनिष्क शास्त्री ने भव्य विधान का प्रारम्भ कराया, जिसमे ध्वजारोहण शशांक जैन सराफ परिवार द्वारा और मंगल कलश की स्थापना शिल्पी जैन, गौरव जैन परिवार द्वारा की गई। विद्वान अखिल ने उत्तम क्षमा पर प्रवचन करते हुए बताया कि हमे क्रोध नही करना चाहिये सभ...