बागपत, सितम्बर 1 -- कस्बे में स्थित श्री 1008 भगवान पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर व श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में दशलक्षण पर्व पर मंदिर में उत्तम सत्य धर्म को अंगीकार किया गया। सोमवार को श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना व अभिषेक किया। प्रधान सचिन जैन, राजेश जैन, यश जैन ने बताया कि झूठे वचनों का त्याग करना और आत्मा में सत्याग्रह लाना सत्य धर्म है। श्रद्धालुओं ने विधान, पूजा अर्चना व महाआरती कि गई। संध्या में 48 दीपकों से जिनेंद्र देव कि महाआरती उतारी गई। पंडित रजनीश जैन व संदीप जैन द्वारा शाम के समय अंताक्षरी का प्रोग्राम आयोजित कराया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर अजय जैन, राजेश जैन, जिनेंद्र जैन, अंकित जैन, दीपक जैन, प्रिंस जैन, राहुल जैन, राकेश जैन, संजीव जैन,आशु जैन आदि लोग मौजू...