अमरोहा, सितम्बर 2 -- श्रीदिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को दशलक्षण पर्व में श्रद्धालुओं ने श्रीजिनेंद्र देव का महाअभिषेक व महापूजा की। सामूहिक आरती का भी आयोजन किया। मोहल्ला हरदेव बाजार स्थित जैन मंदिर परिसर में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। उत्तम संयम धर्म की पूजा की गई। धर्म सभा के दौरान डा.अनिल जैन ने बताया कि आत्म शुद्धि के लिए इच्छाओं को रोकना तप है। मानसिक इच्छाएं सांसारिक एवं शरीर के सुख साधनों में केंद्रीय रहती हैं। मन की वृत्ति आत्म-मुख करने के लिए अतरंग तपों का विधान किया गया है। प्रत्येक दशा में तप को महत्वपूर्ण माना गया है। जिस प्रकार स्वर्ण अग्नि में तपाए जाने पर अपने शुद्ध स्वरूप में प्रकट होता है, उसी तरह आत्मा स्वयं को तप-रूपी अग्नि में तपाकर शुद्ध स्वरूप में प्रकट होती है। इस दौरान अनिल जैन, जिनेंद्र जैन, प्र...