सहारनपुर, अगस्त 28 -- नगर के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के पहले दिन जैन अनुयायियों ने उत्तम क्षमा धर्म के रूप में पूजा, प्रक्षाल, शांतिधारा व सुमतिनाथ भगवान की आराधना करते हुए समवशरण विधान पाठ की स्थापना की। गुरुवार को जैन समाज के उपाध्यक्ष रजनीश जैन, पुनीत जैन, जैन मिलन के महामंत्री पंकज जैन ने पर्युषण पर्व की महिमा का वर्णन करते हुए बताया यह पर्व जैन धर्म के अनुयायियों के लिए आत्म-शुद्धि और तपस्या का अवसर है। धर्म के इन दस दिनों में भक्त शारीरिक और मानसिक तप के माध्यम से आत्मा को शुद्ध करने का प्रयास करते हैं। नीलम जैन, सरिता जैन, जैन मिलन व महिला जैन मिलन ने बताया कि पर्व के प्रथम दिन रात्रि में मंदिर प्रांगण में णमोकार महामंत्र का पाठ, भजन कीर्तन व जैन नीरथ किए जाएंगे। पंकज जैन ज्वैलर्स, वर्धन जैन, संयम जैन, सुनील, ...