सहारनपुर, अगस्त 29 -- जैन मंदिर में चल रहे दश लक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने उत्तम मार्दव धर्म की पूजा की ।सुबह सवेरे श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की ।दोपहर को विशेष आरती का आयोजन किया गया । जैन मंदिर के अतिथि हाल में अरुण जैन ने कहा कि मर्दव धर्म संसार का नाश करने वाला है ,मान का मर्दन करने वाला है, दया धर्म का मूल हैं। इस मार्दव धर्म से ही सकल व्रत और संयम सफल होते हैं । उन्होंने आगे कहा कि मार्दव धर्म जिनेंद्र देव की भक्ति को प्रकाशित करता है, मार्दव धर्म कुमति के प्रसार को रोक देता है ।उन्होंने आगे कहा कि माव र्द सभी दोषों का निवारण करता हे। जैन समाज के उपाध्यक्ष अखिलेश जैन ने कहा कि भाद्रपद के महीने में सभी लोगों को विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए जिससे उनका जीवन सफल हो सके। महिलाओं ने भी सामूहिक आरती क...