गया, अगस्त 28 -- जैन धर्मावलंबियों का महान दशलक्षण महापर्व गुरुवार से शुरू हुआ। पर्यूषण महापर्व पर सुबह जैन मंदिर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठे। अगले नौ दिनों तक शहर के रमना रोड स्थित और दिगम्बर जैन मंदिर बहुआर चौरा स्थित प्राचीन जैन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होगी। जैन समाज के श्रद्धालु परंपरागत तरीके से भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। पूरा जैन समाज अगले नौ दिनों तक भक्ति के रंग में सराबोर रहेगा। 28 से शुरू हुए दशलक्षण महापर्व का 6 सितंबर को समापन होगा। दशलक्षण महापर्व को लेकर दोनों जैन मंदिरों की सजावट रंग-बिरंगी लाइट से की गई है। पहले दिन उत्तम धर्म पर हुई विशेष पूजा दशलक्षण महापर्व के पहले दिन गुरुवार को दोनों मंदिरों में उत्तम धर्म पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। पर्यूषण पर्व के पहले दिन जैनियों ने क्षमा यानी माफ करने के गुणों क...