बागपत, अगस्त 27 -- आज गुरुवार से दसलक्षण पर्व शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर जैन धर्म लोगों द्वारा तैयारी शुरू की जा रही है। जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा 10 दिन तक जैन मंदिरों में विधि विधान से पूजन होगा। जिसके चलते नगर के सभी जैन मंदिरों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। दसलक्षण पर्व 28 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है और 6 अगस्त को संपन्न होगा। 2 सितंबर को धूप दशमी, 6 अगस्त को अनंत चतुर्दशी पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। पर्व के समापन पर 7 अगस्त को अजितनाथ मन्दिर कमेटी द्वारा भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी। वहीं बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के द्वारा जलयात्रा निकाली जायेगी, पांडुक्षिला मैदान, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज मे मेले का आयोजन किया जायेगा। 7 अगस्त को दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा रथयात्रा निकाली जायेगी तथा दिगंबर जैन कॉलेज ए फील्ड मे मेले क...