भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतकनिधि। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) जिला कार्यालय में रविवार को पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की 18 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। जिला अध्यक्ष अशोक रजक, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ. श्रवाणी सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता सुमंत कुमार सिन्हा समेत कई कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि दशरथ मांझी की अदम्य इच्छाशक्ति और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणा है। उनका संदेश है कि मेहनत और संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...