फिरोजाबाद, सितम्बर 21 -- फिरोजाबाद। भरत के राम के वन लौटने की जानकारी मिलते ही अयोध्या के राजा दशरथ ने प्राण त्याग दिए। दशरथ की मृत्यु का समाचार मिलते ही समूची अयोध्या नगरी शोक में डूब गई। वहीं दूसरी ओर सुमंत जी एवं भरत जी के लौट के बाद प्रभु श्री राम अपने भाई लक्ष्मण एवं सीता जी के साथ भारद्वाज ऋषि के अलावा उन ऋषियों के आश्रम से होते हुए चित्रकूट पहुंचे, जहां उन्होंने अपना निवास बना लिया। श्री रामलीला महोत्सव तदर्थ समिति के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में भगवान की लीलाओं का मंचन देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। काफी आग्रह के बाद भी जब भगवान श्री राम ने अयोध्या लौटने से संबंधित भरत जी का प्रस्ताव ठुकरा दिया तो भगवान श्री राम के आदेश पर भरतजी उनके खड़ायूं सहित अयोध्यानगरी लौट आए। राजा दशरथ को जब यह पता लगा कि राम अयोध्या वा...