आगरा, सितम्बर 28 -- नगर में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में शनिवार की रात भी विभिन्न लीलाओं का मंचन हुआ। कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, महामन्त्री पंकज सोलंकी, प्रमुख समाजसेवी पूर्व चैयरमेन श्याम सुंदर गुप्ता ने लीला का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उनको राम नाम का पटुका पहनाकर गीता भेंट की गई। आदर्श रामलीला मण्डल चित्रकूट के कलाकारों ने लीला मंचन को आगे बढ़ाते हुए दशरथ मरण, भरत आगमन, पंचवटी निवास लीला का मंचन किया। नृत्य कलाकारों ने धार्मिक भजनों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान हरिओम गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुमनप्रकाश गुप्ता, अनुज सक्सेना, आशीष गुप्ता, चन्द्र पाल माथुर सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...