मैनपुरी, नवम्बर 11 -- गांव कृपालपुर में चल रही रामलीला में सोमवार की रात राम-भरत मिलाप लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राव राजमणि सिंह चौहान व सपा नेता उमाशंकर यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं आरती उतारकर किया। भगवान श्रीराम द्वारा निषादराज का आतिथ्य ग्रहण करने, अयोध्या में राम-वियोग से शोकाकुल वातावरण तथा महाराजा दशरथ के निधन के मार्मिक प्रसंगों का मंचन किया गया। चित्रकूट का दृश्य प्रस्तुत हुआ, जहां राम, लक्ष्मण और सीता विराजमान दिखे। पूर्व में रामलीला अध्यक्ष अभय चौहान, सोम चौहान, अमित चौहान सहित समिति के सदस्यों ने अतिथियों का प्रतीक चिह्न व पटका पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...