गाजीपुर, सितम्बर 23 -- गाजीपुर। हरिशंकरी की अति प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी के तत्वावधान में 20 सितंबर, रविवार की शाम लीला के पांचवें दिन दशरथ-कैकई संवाद, श्रीराम संवाद और राम की विदाई की हृदयस्पर्शी लीला का मंचन किया गया। मंचन से पूर्व श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की आरती कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मीनारायण, उपमंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उपप्रबंधक मयंक तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल द्वारा की गई। लीला में दिखाया गया कि महाराज दशरथ कैकई के कोप भवन में जाते हैं, जहाँ वे रुष्ट कैकई को फटे वस्त्रों में भूमि पर लेटा पाते हैं। कैकई उन्हें याद दिलाती हैं कि उन्होंने देवासुर संग्राम के समय दो वरदान देने का वचन दिया था, जिनमें पहला वरदान भरत को राजगद्दी और दूसरा श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास थ...