रिषिकेष, अक्टूबर 28 -- अठूरवाला सांस्कृतिक मंच समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के अंतर्गत दशरथ-केकई संवाद और श्रीराम को मिले 14 वर्ष के वनवास का मंचन हुआ। रामलीला का शुभारंभ समिति के सदस्यों ने दीप जलाकर किया, जिसके साथ ही श्रद्धा और भक्ति का माहौल पूरे पंडाल में फैल गया। मंच पर जब दशरथ-केकई संवाद हुआ और श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास मिलने का मंचन हुआ तो पूरा वातावरण करुण रस से भर उठा। दर्शकों की आंखें नम हो गईं और मंच पर मानो अयोध्या की पीड़ा जीवंत हो उठी। डॉ. राकेश भट्ट ने राजा दशरथ का किरदार निभाया। उन्होंने पिता के हृदय की वेदना, पुत्र-वियोग का दर्द और राजधर्म के संघर्ष को इतनी गहराई से व्यक्त किया। उनके स्वर, संवाद और भावभंगिमा ने मंच को संवेदना से भर दिया। वहीं, डॉ. ममता कुंवर ने केकई का पात्र निभाया। उन्होंने केकई के चरित्र को ...