रांची, अक्टूबर 15 -- बुंडू, संवाददाता। रांची के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दशम फॉल में पिकनिक के दौरान डूबे युवक रोशन कुमार शर्मा का शव चार दिनों की लगातार कोशिशों के बाद मंगलवार देर शाम बरामद कर लिया गया। शव बरामदगी से पहले सुबह से शाम तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने अंततः ड्रोन कैमरे का उपयोग करने का निर्णय लिया। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में पानी के भीतर संदिग्ध आकृति दिखाई दी, जिसके आधार पर एनडीआरएफ की टीम पानी में उतरी और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इस दौरान बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा, सीओ हंस हेम्ब्रम, डीएसपी ओम प्रकाश और दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव भी मौके पर उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार शर्मा मूल रूप से मधुबनी, बिहार के रहने वाले थे और बेंगलुरु की एक कंपनी में इ...