रांची, अक्टूबर 12 -- बुंडू, संवाददाता। दशम फॉल में नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक डूब गया। घटना रविवार की शाम लगभग 3:30 बजे की है। 37 वर्षीय रोशन कुमार शर्मा (पिता दिनेश ठाकुर) बिहार के मधुबनी जिले के कालिका रामनगर का निवासी है। वर्तमान में वह रांची के पिस्का मोड़, पंडरा स्थित रवि स्टील में काम करता है। बताया जाता है कि रविवार को रोशन अपने पांच मित्रों के साथ एसयूवी से दशम फॉल घूमने आया था। पर्यटक मित्रों के अनुसार, सभी दोस्त दशम फॉल में नहा रहे थे। इसी दौरान रोशन चट्टानों को पार कर फॉल से लगभग एक किमी दूर सुनसान जगह की ओर चला गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर दोस्तों ने वहां तैनात पर्यटक मित्रों को जानकारी दी। खोजबीन के दौरान, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवक चट्टान पारकर लौटते समय फिसलकर पानी की तेज धार में बह गया। इसके बाद घटना क...