रांची, अक्टूबर 14 -- बुंडू, संवाददाता। दशम फॉल में रविवार को डूबे रोशन कुमार शर्मा का तीसरे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं मिला। एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासनिक टीम मंगलवार को भी सुबह से शाम तक तलाशी अभियान में जुटी रही, लेकिन तेज बहाव और गहरी खोहों के कारण सफलता नहीं मिल सकी। जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार अपने दोस्तों के साथ रविवार को दशम फॉल पिकनिक मनाने पहुंचे थे। सभी दोस्त मुख्य झरने से लगभग एक किलोमीटर ऊपर जंगल की ओर चले गए थे। वहां भोजन करने के बाद रोशन नहाने के लिए नीचे झरने की ओर उतरे। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वे पानी के तेज बहाव में बह गए। माना जा रहा है कि युवक गहराई में चट्टानों के बीच बने बड़े होल में फंस गया है। बुंडू डीएसपी ओम प्रकाश, दशम फॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, बुंडू सीओ हंस हेम्ब्रम, जिला बल और एनडीआरएफ की टीम ने ...