रांची, फरवरी 26 -- बुंडू, संवाददाता। मंगलवार की शाम दशम फॉल पहुंचे छह पर्यटकों ने एक महिला और एक युवक के साथ शराब के नशे में मारपीट की। मारपीट में चुरगी पंचायत की उपमुखिया दुर्गामनि देवी के हाथ की एक अंगुली टूट गई। वहीं बीच-बचाव कर रहे पर्यटक मित्र इलियास तिर्की के हाथ में गंभीर चोट लगी है। दुर्गामनि देवी दशम फॉल में चाय-नाश्ता का एक स्टॉल चलाती हैं। दशम फॉल थाना को दिए लिखित आवेदन में दुर्गामनि देवी ने कहा कि वह सुबह कंबल धोकर सूखने के लिए दशम फॉल के ऊपरी भाग में फैलाया था। शाम चार बजे जब वह कंबल उठाने गई तो देखा कि छह युवक उसी कंबल पर बैठकर शराब पी रहे हैं। उन्होंने कंबल पर बैठकर शराब पीने से रोका तो सभी युवक दुर्गामनि के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पर्यटक मित्र इलियास तिर्की के साथ भी मारपीट की। दोनों के शोर मचा...