मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर रामगंगा विहार में पर्यूषण पर्व के दशम दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया। पूजन पंडित नीरज शास्त्री ने कराया। इस मौके पर अनंत चतुर्दशी भी धूमधाम से मनाई गई। मंत्री सुषमा जैन ने कहा उत्तम ब्रह्मचर्य का सिद्धांत है कि हमें संयमित और आत्मा के मार्ग पर चलने का संदेश देता है। उत्तम ब्रह्मचर्य का पालन करने से हम अपनी इच्छा शक्ति को नियंत्रण करता है। भगवान का प्रथम लड्डू फूलवती जैन, संजय जैन, स्मिता जैन, अजय जैन, दीपाली जैन ने चढ़ाया। अभिषेक और शांति धारा संदेश जैन, आर्यन जैन, मधु जैन,विकास जैन, पक्षाल आग्रती जैन, पलक जैन, सर्वोदय जैन, रजनी जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...