एटा, नवम्बर 15 -- राजकीय इंटर कॉलेज एटा में स्वर्गीय बृजपाल सिंह यादव (पीईएस) स्मृति में एटा पुस्तक महोत्सव दशम वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। एटा पुस्तक महोत्सव समिति की बैठक राजकीय इंटर कालेज एटा के खेल एवं स्काउट भवन में हुई। बैठक में एडीजी सीआरपीएफ अंशुमान यादव ने महोत्सव को जनपद को गन कल्चर से बुक कल्चर की ओर शिक्षित युवाओं के दिशा परिवर्तन को एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। एटा पुस्तक महोत्सव के अध्यक्ष संजीव कुमार एआरएम ने बताया कि पुस्तक महोत्सव 18 से 21 दिसंबर तक जीआईसी एटा पर लगेगा। इससे पूर्व जिला फुटबाल संघ पदाधिकारीयों ने अंशुमान यादव आईपीएस , रामवीर सिंह , प्रभात कुमार झा, असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम्स सुधीर त्यागी, असिस्टेंट कमिश्नर सेन्ट्रल जीएसटी लखनऊ धर्मेंद्र सिंह सचान, डॉ. हरेंद्र कुमार एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा का माल्यार्पण क...