देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया है कि शैक्षिक सत्र/वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 11-12 के अतिरिक्त) में उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए शासन स्तर से समय-सारिणी जारी की गई है। जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। वहीं, संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन एवं अग्रसारण करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी पात्र छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपना आवेदन पूर्ण कर लें। साथ ही शिक्षण संस्थानों से अपेक्षा की गई...