औरैया, दिसम्बर 20 -- औरैया, संवाददाता। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना कक्षा 11-12 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संदेहास्पद पाए गए आवेदनों के सत्यापन को लेकर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सभी शिक्षण संस्थानों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। निर्धारित समयसीमा में आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित डाटा स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान की होगी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बीरपाल ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (राज्य इकाई), लखनऊ द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त डाटा का परीक्षण किए जाने के बाद संदेहास्पद डाटा को जिला स्तर पर डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से रिजेक्ट अथवा एक्सेप्ट करने के लिए उनकी लॉगिन आईडी पर उपलब्ध क...