बुलंदशहर, जुलाई 1 -- दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन सात जुलाई से लिए जाएंगे। इसमें सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। शासन की ओर से जारी कार्यक्रम जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से शिक्षण संस्थानों को भेजा जा रहा है। आवेदन भरने और विद्यालय आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित व अग्रसारित करने की प्रक्रिया 25 नवंबर तक जारी रहेगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि सामान्य वर्ग, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए शासन से जारी आवेदन करने का कार्यक्रम प्राप्त हो गया है। बताया कि संबंधित छात्र योजना का लाभ उठाने और ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित जानकारी अपने शिक्षण संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सात जुलाई से पहले आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज भी...