गाजीपुर, जुलाई 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत (ग्रुप-1,2,3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम) वितरण के क्रियान्वयन के लिए समय सारिणी शासन की ओर से जारी किया गया है। दशमोत्तर कक्षाओं के विद्यालयों का मास्टर डाटावेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने, छात्रवृत्ति वितरण करने आदि का समय-सारणी जारी किया गया है। सात जुलाई से 25 नवम्बर तक मान्यता प्राप्त नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटावेस में सम्मलित होने के लिए आवेदन करने, पासवर्ड प्राप्त करना एवं संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा अपडेट किये जाने संबंधित कार्रवाई की जाएगी। 24 दिसम्बर तक छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन की सभी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए फाइनल सबमि...