मुरादाबाद, मई 16 -- कक्षा नौ से 12 तक के अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थी खुश है। राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के बजट में वृद्धि की है। प्रदेश में 141 करोड़ रुपये इस सत्र में अधिक मिलेंगे। बीते साल राज्य के करीब 30 प्रतिशत आवेदन धनाभाव के कारण स्वीकृत नहीं हुए थे। इस साल सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के दशमोत्तर स्कालरशिप का बजट 361 करोड़ रुपये कर दिया है। जनपद के करीब 10 हजार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की आस बढ़ी है। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से कक्षा 9-10 में पढ़ने वालों को 3000 रुपये सालाना मिलता है। जबकि, कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वालों को साल भर के लिए 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है। चालू सत्र में यहां 29583 छात्रों ने दशमोत्तर में आवेदन किया है। पिछले साल करीब 9,000 हजार अल्पसंख्यक छात्रों के आवेदक स्...