बोकारो, जनवरी 12 -- दशनाम गोस्वामी परिवार का मना मिलन समारोह भंडारीदह, प्रतिनिधि। दशनाम गोस्वामी परिवार बोकारो का पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आदि गुरु शंकराचार्य की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। गायिका कृष्णा तुलसी ने गणपति वंदना से शुरूआत कर भजनों की लंबी श्रृंखला प्रस्तुत की। धनबाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर ध्यान आकर्षित कराया और समाज को आध्यात्म एवं सनातन संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। बोकारो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव गोस्वामी ने समाज के कल्याण के लिए शिक्षा पर जोर देने पर बल दिया। प्रो केएन भारती ने समाज के विकास के लिए समाज के बुद्धिजीवियों से आगे आने की अपील किया। अपनी अध्यक्षीय भाषण में जीसी गिरि ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले सभ...