किशनगंज, अगस्त 10 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता नगर पंचायत बहादुरगंज सहित आम बाड़ी, गुणा समेसर और गुणा चौरासी सहित बड़ी आबादी क्षेत्र का जल निकासी का मुख्य स्रोत गुणा धार अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। जानकारी के अनुसार गुणा धार के बहाव को जल -जीवन -हरियाली के तहत एक मास्टर प्लान रोड मैप बनाकर समय रहते संरक्षित नहीं करने पर गुणा धार का अस्तित्व खतरे में आकर धार का बहाव क्षेत्र सिकुड़ कर नाला में परिणत हो गया है। अस्सी से नब्बे दशक के बीच गुणा धार का अविरल प्रवाह जारी था और धार किनारे अवस्थित आबादी से लेकर गांव टोले की बड़ी आबादी गुणा धार में नहाने से लेकर कपड़ा धुलाई से जुड़े कार्य को निपटाते थे। कालांतर के वर्षों में मौजा बहादुरगंज के सर्वे नक्शा से लुप्त गुणा धार की जमीन का धड़ल्ले से खरीद - बिक्री होने और दर्जनों पक्का आवासीय संरचना खड़ी...