गोपालगंज, मई 10 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में वर्षों से लंबित कई मामलों का निपटारा आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से किया गया। दशकों से कोर्ट के चक्कर काट रहे पक्षकारों को राहत मिली और मुकदमों से मुक्ति पाकर उनके चेहरे खिल उठे। केस-1: 26 साल पुराना मारपीट का मामला समाप्त नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ला निवासी धनु पटवा द्वारा वर्ष 1999 में दर्ज कराए गए मारपीट के मामले में आखिरकार सुलह हो गई। शत्रुघ्न पटवा समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज था। लोक अदालत में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के समझाने पर आपसी सहमति बनी और मामला समाप्त हो गया। केस-2: पिता की मौत के बाद पुत्र ने किया 20 साल पुराने केस में समझौता उचकागांव थाना के लखना खास गांव में हुई मारपीट और चोरी की घटना को लेकर ...