मेरठ, सितम्बर 5 -- Pitru Paksha mein Surya Grahan aur Chandra Grahan: हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास के कृष्ण पक्ष को पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष कहा जाता है। इस बार पितृ पक्ष 7 सितंबर रविवार से आरंभ होकर 21 सितंबर(सर्वपितृ अमावस्या) तक रहेगा। दशकों बाद पहले ही दिन पूर्णिमा श्राद्ध और खग्रास चंद्रग्रहण दोनों पड़ रहे हैं। समाप्ति पर सूर्यग्रहण होगा, जो भारत में नहीं दिखेगा। ऐसे भारतीय परिवार जो सूर्यग्रहण ग्रस्त देश में रह रहे हैं उनको भी पितृ अमावस्या पर सूतक का ध्यान रखना होगा।इस बार 15 दिन का होगा श्राद्ध, चतुर्थी व पंचमी एक दिन: ज्योतिषाचार्य विभोर इंदूसुत के अनुसार श्राद्ध पक्ष पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का समय है। इस अवधि में सूर्य कन्या राशि में संचार करता है। इस वर्ष तिथि-क्षय है, चतुर्थी-पंचमी एक ही दिन होन...