फतेहपुर, दिसम्बर 14 -- विजयीपुर। दशकों से क्षेत्र के मददअलीपुर-बहियापुर वाया थुरियानी नहर पटरी मार्ग के जर्जर होने से यहां के ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियां उठानी पड़ रहीं थी। लगातार मांग के बाद काम को पूर्व में शुरू तो कराया गया, लेकिन इसके लंबे समय से बंद होने के कारण क्षेत्रवासियों में एक बार से मायूषी दिखाई देने लगी थी। लेकिन काम के पुन: शुरू होने के बाद उनमें खुशी दिखाई दे रही है। क्षेत्र के मददअलीपुर मजरे रामपुर से बहियापुर होते हुए थुरियानी पुल तक करीब 5.5 किलोमीटर नहर पटरी का मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में होने के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानियों के साथ ही यहां के विकास को पंख नहीं लग पा रहे थे। जिसके चलते मार्ग को दुरुस्त करवाए जाने की मांग लगातार की जा रही थी। लोगों की मांग के चलते पूर्व में प्रधानमंत्री ग्राम...