मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। सदर अस्पताल की सेवाएं अब हाइटेक मॉडल अस्पताल भवन में संचालित हो रही है। मगर अभी भी अल्ट्रासाउंड की सेवा मरीजों को बेहतर नहीं मिल रही है। अल्ट्रासांउड की मशीन दशकों पुरानी है। इस पुरानी मशीन से मरीजों की जांच प्रभावित होती है। अब हर जगह पर अत्याधुनिक मशीनें लग गई हैं। जहां पर हर बीमारी का साफ-साफ पता चल जाता है। मगर सदर अस्पताल की दशकों पुरानी मशीन के माध्यम से एक दिन से 25 से 30 मरीजों का ही अल्ट्रासाउंड जांच हो पाती है। सदर अस्पताल में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाली मशीन नहीं रहने की वजह से सिर्फ गायनिक मरीजों की ही जांच हो पा रही है। हालांकि मजबूरन अगर इमरजेंसी किसी मरीज को अल्ट्रसाउंड कराने की जरूरत होती है तो इक्के-दुक्के मरीजों की जांच हो पाती है। मरीज के परिजन शिवचंद्र राम, शीला कुमारी, रामरती देवी ...