अररिया, सितम्बर 16 -- प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया में दिखाया हरी झंडी, अररिया कोर्ट स्टेशन से ट्रेन हुआ रवाना अररिया कोर्ट स्टेशन पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, सांसद व डीआरएम हुए शामिल अररिया,निज संवाददाता अररिया सहित सीमांचल के लोगों का दशकों पुराना सपना सोमवार को उस वक्त साकार होता नजर आया जब पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अररिया- गलगलिया रेल का शुभारंभ किया। दरअसल पूर्णिया में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जैसे ही हरी झंडी दिखाई ठीक उसी वक्त अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर खड़ी अररिया-गलगलिया रेल फर्राटा भरती पटरी पर दौड़ गई। यह 110.75 किलोमीटर लंबी ब्रॉड-गेज लाइन अररिया और पूर्वोत्तर भारत को जोड़ती है। इससे सीमांचल क्षेत्र के लोगों के लिए किशनगंज तक जाने का रूट आसान होगा। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। इस रेल लाइन ...