बगहा, जून 17 -- हरनाटाड़ । दशकभर में गंडक नदी में घड़ियालों की संख्या 588 फीसदी बढ़ी है। वाल्मीकिनगर से सोमनपुर तक 326 किमी में वर्ष 2018 से 2025 तक 876 घड़ियाल गंडक में छोड़े गये थे। वहीं 2025 अकेले 174 घड़ियाल छोडे गये हैं। गंडक में बड़े घड़ियाल की संख्या चार सौ से अधिक पहुंच गई है। छोटे-बड़े को मिला दें तो यह संख्याएक हजार को पार कर गई है। वन विभाग और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इडिया की 15 वर्ष की मेहनत अब रंग लाने लगी है। संयुक्त रूप से दोनों ने घड़ियाल के लिए सुरक्षा और संरक्षक का अभियान चलाया था। वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामणी के ने बताया कि वीटीआर होकर गुजरी गंडक नदी जलीय जीवों के लिए बेहतर हैबिटेट साबित हो रहा है। प्रत्येक वर्ष गंडक में 20 से 22 फीसदी के हिसाब से घड़ियालों की संख्या बढ़ रही है। 2014 से 2025 तक की आंकड़ों के अनुसार नदी में ...