सुपौल, अगस्त 6 -- राघोपुर, एक संवाददाता। प्रखंड शक्षिा कार्यालय परिसर में मंगलवार को दव्यिांगता प्रमाणीकरण सह जांच शिविर का आयोजित हुआ। इस दौरान श्रवण नि:शक्त, दृष्टिबाधित, मानसिक, अस्थि दव्यिांग आदि दव्यिांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। जिला मलेरिया पदाधिकारी सह रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. दीप नारायण राम ने दव्यिांग बच्चों का जांच कर यूडीआईडी कार्ड बनाया। वहीं दोनों आंखों से दव्यिांग बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया। शिविर में आशा मैनेजर शादाब अली, बिनोद राय, पीओई पुष्कर कुमार, बीआरपी राजीव कुमार, डॉ. बिनोद कुमार, अंकित कुमार त्रिवेदी, पंकज कुमार, सोनू सिंह, कन्हैया राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...