मिर्जापुर, अक्टूबर 30 -- पड़री। अपर निदेशक डॉ. अरविंद सिंह बुधवार को पड़री पीएचसी, निर्माणाधीन सीएचसी शिवगढ़ और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किए। पड़री पीएचसी के दवा वितरण कक्ष में स्टाक रजिस्टर दुरुस्त नहीं मिलने पर फटकार लगाई। साथ ही मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। एडी दोपहर लगभग बारह बजे पीएचसी पड़री पहुंचे। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, दवा स्टॉक रजिस्टर, जननी सुरक्षा प्रसव केंद्र, ओपीडी, लैब, प्रसव कक्ष का निरीक्षण और सभी अभिलेखों की जांच की। दवा वितरण कक्ष में स्टॉक रजिस्टर दुरुस्त नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट को फटकार लगाई। जल्द से जल्द रजिस्टर को अपडेट करने के निर्देश दिए। ओपीडी में उपचार करा रहे मरीजों से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे ...