संतकबीरनगर, मार्च 3 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बीते माह शहर के अग्रवाल नेत्रालय में ऑपरेशन कराने वाले 11 लोगों की आंख की रोशनी चले जाने के मामले में जिला प्रशासन और सक्रिय हो गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग दवा बनाने वाली कंपनी के साथ सप्लाई करने वाली फर्म पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जांच रिपोर्ट में मरीजों के आंख के आपरेशन के दौरान लगने वाला इंजेक्शन अधोमानक मिलने पर अब विभाग की जांच दवा बनाने वाली कंपनी के साथ दवा उक्त अस्पताल पर कैसे पहुंची इसके बारे में जानकारी करने में जुट गई है। इतना ही नहीं जिस फर्म ने उक्त दवा की सप्लाई की होगी उस पर बड़ी कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है। अग्रवाल नेत्रालय में 11 लोगों के आंख के ऑपरेशन में गलत दवा का प्रयोग होने पर सभी की रोशनी पूरी तरह से चली ग...