सीतापुर, सितम्बर 19 -- सीतापुर। बेहटा ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में फैले हेपेटाइटिस के संक्रमण के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने इस पर अंकुश लगाने को लेकर एक नई कवायद शुरू की है। जिसके ब्लॉक के विभिन्न गांवों में विभाग द्वारा जनजागरूकता होर्डिग्ंस लगाए गए हैं। इसके अलावा इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसके दूरगामी परिणाम को बताने के लिए स्वयं सेवी संगठनों के लोगों की भी मदद की योजना विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। सनद रहे कि ब्लॉक क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में अब तक कुल 3,606 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई है। जिनमें से 194 लोग हेपेटाइटिस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 53 लोग हेपेटाइटिस-बी और 141 लोग हेपेटाइटिस-सी से संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी का उपचार भी किया जा रहा है। लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने न पाए ...