गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एलए अमरेश कुमार के स्पष्टीकरण को गिरिडीह जिला दवा विक्रेता संघ ने सिरे से खारिज किया है। इस संदर्भ में गिरिडीह जिला दवा विक्रेता संघ के जिला सचिव सुजीत कपिस्वे ने कहा कि संगठन द्वारा कोई भी बेबुनियाद आरोप अमरेश कुमार पर नहीं लगाया गया है। सही मायने में एलए अमरेश कुमार अपने पद का दुरुपयोग और अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। कहा कि दवा व्यवसाई अपने कारोबार की लिखा पढ़ी से ऐसे ही काफी परेशान रहते हैं। उसके बाद भी जब ऐसे शो कॉज मिलते हैं, जिसका दवा दुकानदार से कोई लेना देना नहीं होता और वो कानून के भी खिलाफ होते हैं। वो भी जब बार-बार मिलता है तो दुकानदार परेशान होकर ही संगठन के पास अपनी पीड़ा लेकर आता है। संगठन बिना तथ्यों की जांच किए कोई भी पत्राचार या आंदोलन नहीं करता है। कपिस्वे ने कहा क...