भागलपुर, मई 10 -- त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता अनुमंडल क्षेत्र के दवा व्यवसायी गंभीर संकटों से जूझ रहे है। उनके समक्ष ऑनलाइन कंपनियों की अनुचित बढ़त, सुरक्षा समस्याएं, मार्जिन कटौती, होलसेल लाइसेंस का असंतुलन और स्थानीय व्यापार की उपेक्षा उनकी प्रमुख चुनौतियां हैं। केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन की मांग है कि अनुभवियों को मान्यता मिले, ऑनलाइन बिक्री पर नियंत्रण हो, सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और स्थानीय व्यवसाय को प्राथमिकता दी जाए। स्थानीय केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि होलसेल लाइसेंस की बेतहाशा वृद्धि भी एक गंभीर समस्या बन गई है। अनुमंडल में खुदरा दुकानों की तुलना में होलसेल लाइसेंसधारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे सप्लाई चेन का संतुलन बिगड़ रहा है और व्यावसायिक असंतुलन पैदा हो रहा है। इस असंतुलन का स...