अलीगढ़, जनवरी 27 -- -ताला नगरी में बंद कार में मिला शव,सीने में लगी थी गोली -मृतक पिता संग करता था दवा का व्यापार -घर से जिम जाने की कहकर निकला था मृतक -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित तालानगरी के सर्विस रोड पर रविवार की रात दवा कारोबारी के बेटे ने खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रविवार की सुबह उसका शव कार में पड़ा मिला। कार अंदर से लॉक थी। पास में ही अवैध पिस्टल और मोबाइल पड़ा मिला है। पुलिस ने कार,मोबाइल और पिस्टल को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम को अकराबाद पैतृक गांव में शव का अंतिम संस्कार किया गया। मूल रूप से अकराबाद के मैन बाजार निवासी राजकुमार उर्फ राजू यादव दवा कारोबरी हैं। कस्बे में ही कुमार मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान ह...