मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जिला परिषद मार्केट में सभा की। इस दौरान संगठन का विस्तार किया गया। संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा दवा पोर्टल में खामियों के बारे में भी चर्चा की गई, जिसमें गोदाम के लाइसेंस को और उसके रिनूवल से संबंधित आ रही परेशानियों के बारे में रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान भविष्य में किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके, इस पर भी विचार रखे गए। संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही सरकार के द्वारा जनवरी से नए पोर्टल का शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें आपको सभी नारकोटिक्स में प्रयोग होने वाली दवाओं की खरीद एवं बिक्री का ब्यौरा उस पर दर्ज करना आवश्यक होगा। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक प्रमोद मित्तल, डॉ आरके गुप्ता, सुधीर मटरोजा, मनोज गर्ग, सुभाष चौहान, सुधीर त्यागी, सतीश तायल, पंकज तनेजा, सचिन ...