मेरठ, सितम्बर 9 -- होलसेलर एंड रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार को राज्य कर विभाग के मंगलपांडेनगर स्थित कार्यालय पहुंचे। दवा व्यापारियों ने व्यापारियों पर लगाये जा रहे इंटरेस्ट और पेनल्टी से संबंधित वार्ता की। नोटिस के बजाए ई-मेल के जरिए नोटिस-सूचना भेजने पर नाराजगी जताई। इसमें सुधार करते हुए व्यापारियों को नोटिस भेजने और सूचना देने को कहा। व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसजीएसटी संयुक्त आयुक्त अनीता गबरयाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री घनश्याम मित्तल, अंशुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, मदन सिरोही, अरुण त्यागी, लोकेश तोमर शामिल रहे। व्यापारियों ने कहा कि यदि कोई फर्म बंद हो चुकी है, तो फर्म बंद करते समय ही उसके सभी टैक्स वसूल लिए जाए, जिससे फर्म बंद होने के बाद उसको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन ह...