मुजफ्फर नगर, जून 3 -- मुजफ्फरनगर। ओसीडी यूपी के प्रदेश महामंत्री सुभाष चौहान ने दवा व्यापारियों के हित में 11 सूत्रीय मांग पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा। मांग पत्र में लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल करने, स्वत: रिटेंशन कॉपी का विकल्प होने, पोर्टल में पूर्व में जारी लाइसेंस का रिकॉर्ड माइग्रेट करने का विकल्प, औषधि निरीक्षक और सहायक औषधि आयुक्त के द्वारा किसी भी आवेदन पर लगाई गयी रिपोर्ट को देखेने का प्रावधान होने, औषधि विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट fsdaup पर कोई भी जानकारी अपडेट नहीं हो रही है, उसकी जानकारी मिलने, यदि कोई आवश्यक जानकरी है जो को सभी लाइसेंस होल्डर को पता होने आदि की मांग की गई। मांग पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के दवा व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इन स...