मेरठ, दिसम्बर 6 -- होलसेलर और रिटेलर केमिस्ट एसोसिएशन के कार्यालय खैरनगर पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री घनश्याम मित्तल ने बताया कि 8 दिसंबर को एक विशाल शोषण मुक्ति सम्मेलन व कार्यशाला का आयोजन आईएमए हाल, मूलचंद शरबती देवी हॉस्पिटल के पीछे ,बच्चा पार्क पर किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य दवा व्यापारियों के सम्मान तथा उनको विभिन्न प्रकार के शोषण से मुक्ति दिलाना होगा। दवा का व्यापारी दवाई का निर्माण नहीं करता फिर भी आए दिन जांच के नाम पर विभिन्न विभागों द्वारा शोषण किया जाता है। जांच को छापे का रूप देकर व्यापारी को बदनाम किया जाता है। सरकार से दवाई का लाइसेंस लेकर व विभिन्न प्रकार के विभागों से रजिस्ट्रेशन लेकर के अपना कारोबार सम्मान के साथ करते हैं। हम अपने शोषण का पुरजोर विरोध करे...