मऊ, सितम्बर 9 -- मऊ। दवा व्यापार सोसाइटी का जनपदीय सम्मेलन एवं शैक्षणिक कार्यशाला रविवार की शाम नगर पालिका कम्युनिटी हाल में आयोजित हुई। आयोजन में दवा व्यापारियों की समस्याओं के बाबत चर्चा करने के साथ ही उसके निदान पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओसीडी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि दवा व्यवसाय में आज के समय की सबसे बड़ी समस्या ऑनलाइन व्यापार है। कहा हमारा दवा व्यापारी पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करता है। इस व्यवसाय से जुड़े लोग मानवता के आधार पर काम करते हैं। हम सभी अपने व्यापारियों के हर छोटी बड़ी समस्या को लेकर उसके समाधान के लिए तैयार हैं। ओसीडी के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि जब लाइसेंस बनाया जाता है तो उसमें फार्मासिस्ट बी-फार्मा आदि की प्रक्रिया पूरी करने पर दवा बेचने के लिए लाइसेंस जारी होता है...