मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर। जूरन छपरा छपरा में दवा मंडी के अलावा दर्जनों अस्पताल और नर्सिंग होम हैं। प्रतिदिन पांच हजार से अधिक लोग इलाज कराने से लेकर दवा खरीदने आते हैं। सुविधाओं के अभाव में दुकानदारों के अलावा मरीजों और उनके परिजनों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। व्यवसायियों का कहना है कि यह हाल तब है, जब जिलाधिकारी कार्यालय और आवास से कुछ कदम की दूरी पर यह इलाका है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान के साथ चर्चा में जूरन छपरा के दवा दुकानदारों का कहना था कि यह क्षेत्र इतना महत्वपूर्ण होते हुए भी पिछड़ा हुआ है। हमलोग नियमित टैक्स देते हैं। बावजूद सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। मुजफ्फरपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि जूरन छपरा से लेकर इमलीचट्टी तक सड़क पर ही कूड़ा रहता है। बायो मेडिकल वेस्ट भी ...