हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता नगर थाने के एसडीओ रोड में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दवा व्यवसाई से हथियार के बल पर छह लाख रुपए और सोने की चेन लूट ली। शुक्रवार की देर रात घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आसानी से भाग निकले। घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। बदमाशों के भागने की दिशा में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच-पड़ताल कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में नगर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट निवासी मनीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे अपनी दवा दुकान एमआर इन्टरप्राइजेज, हॉस्पिटल रोड, हाजीपुर से कैश लेकर अपने ड्राइवर शिवपूजन कुमार उर्फ बिट्टू कुमार के साथ मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहे थे, तभी ...